इन्दौर : पुणे में 2 अक्टूम्बर होने वाली एशियाई बॉडी बिल्डींग व फिजिक चैंपियनशीप में इंदौर के जुनैद खान को भारतीय टीम में चयनित किया गया है। तथा भोपाल के रेहान लतीफ को भी मौका मिला है।
म.प्र. बॉडी बिल्डरर्स एसोसिएशन के सचिव अतिन तिवारी ने बताया की जुनैद का चयन रायपुर में गत दिनो सम्पन्न हुए ट्रायल्स के आधार पर हुआ, जिसमें देशभर के खिलाडीयों ने शिरकत की थी। जुनैद को मेन्स् स्पोर्टस फिजिक केटेगरी में चुना गया है।
रेहान दिव्यांग केटेगरी में देश की और से चुनौती पेश करेगे। इस चयन पर उन्हें शिवशंकर ठाकुर, सी बी होलकर, दिनेश पालीवाल, समीर व्यास, दविन्दर सिंह खनूजा, विमल प्रजापत, सुनिल झालानी, अखिलेश ठाकुर व विजय ठाकुर ने बधाई दी।