बजाज के गुरुर को लगा कुदरत का करंट 41 वर्ष के बेटे MD अनन्त बजाज का हार्टअटैक से निधन,आज हुआ अन्तिम संस्कार

मुंबई -देश की प्रतिष्ठित कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर के तौर पर अनंत बजाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के युवा उद्यमी शाखा जुड़े हुए थे. इसके अलावा वह ग्रीनपीस संगठन से भी संबद्ध थे.

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अनंत बजाज का 41 वर्ष की उम्र में निधन
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन शेखर बजाज के उद्योगपति पुत्र अनंत बजाज का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 41 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि मुंबई में शुक्रवार शाम करीब छह बजे हृदय गति रुकने से अनंत बजाज का निधन हो गया.

अनंत बजाज का अंतिम संस्कार हजारो लोगो के बीच शनिवार सुबह 10.30 बजे कोलाबादेवी स्थित चंदनवाड़ी श्मशान में हुआ.

बता दें कि अनंत को बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मार्च 2012 में संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. दो महीने पहले ही उन्हें इस कंपनी के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था.

अनंत बजाज ने अपने करियर की शुरुआत बजाज इलेक्ट्रिकल्स में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर के तौर पर की थी. वह इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के युवा उद्यमी शाखा के सदस्य थे. साथ ही वह ग्रीनपीस संगठन से भी जुड़े हुए थे.

अनंत ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को लेकर कई अहम कदम उठाए थे. इसके तहत उन्होंने हाईटेक उपकरण विकसित करने के वास्ते शोध और विकास सुविधाओं को स्थापित किया था. इसमें मुंबई में स्थापित एक डिजिटल सेंटर भी शामिल है, जहां रीयल टाइम मॉनिटरिंग होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top