अजमेर शरीफ: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने PM नरेन्द्र मोदी की ओर से दरगाह में चढ़ायी चादर, शांति-अमन के लिए मांगी दुआ

Latest Article Viral News उत्तर प्रदेश देश राजस्थान

गरीब नवाज’ द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी-प्रधानमंत्री मोदी

आतंकवाद, इस्लाम और इंसानियत दोनों का सबसे बड़ा दुश्मन है-मुख्तार अब्बास

अजमेर (राजस्थान), अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 806वे वार्षिक उर्स के अवसर पर भारत तथा पूरे विश्व में उनके अनुयायियों को शुभकामना एवं बधाई दी

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “भारत के बारे में कहा जाता है कि यह शब्दों में बयां नहीं होता बल्कि इसे महसूस किया जाना चाहिए। देश में विभिन्न दर्शनों के मूल में शांति, एकता और सद्भावना निहित रही है, सूफीवाद भी उनमें से एक है। जब हम भारत में सूफी संतों की बात करते हैं तो ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक रूप में दिखाई देते हैं। ‘गरीब नवाज’ द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस महान संत के वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करता हूँ और हमारी संस्कृति की विशेषता रहे सद्भावपूर्ण सहअस्तित्व की कामना करता हूं। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के विश्वभर के अनुयायियों को वार्षिक उर्स पर बधाई व शुभकामनाएं।”

इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि आतंकवाद, इस्लाम और इंसानियत दोनों का सबसे बड़ा दुश्मन है, यही महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के शांति, भाईचारे के सन्देश का सार है। इस्लाम को सुरक्षा कवच बना कर पूरी दुनिया के अमन और इंसानी मूल्यों पर हमला कर रही कुछ मुट्ठी भर शैतानी ताकतों को ख्वाजा के सिद्धांत और संकल्प से परास्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा भेजी गई चादर का समाज के हर वर्ग के लोगों ने पूरे जोश-जुनून के साथ स्वागत किया।

नकवी ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक सौहार्द और एकता की मिसाल है। हमें हर हाल में सौहार्द और एकता की अपनी इस सामाजिक बुनियाद की सांझी विरासत को और मजबूत करना होगा।

नक़वी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन हमें सामाजिक सौहार्द और एकता की ताकत को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है जिससे की हम टकराव-बिखराव पैदा करने वाली ताकतों को परास्त कर सकें। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का संदेश “विश्व शांति का प्रभावी संकल्प” है।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मूल मंत्र और संकल्प है “देश में विकास-देशवासियों में विश्वास”। हमारा लक्ष्य है “सबका साथ, सबका विकास।”

श्री नकवी ने अजमेर दरगाह के नजदीक कायड़ में “विश्रामस्थली” में अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा निर्मित 100 शौचालयों के काम्प्लेक्स का उद्घाटन भी किया। इससे बड़ी संख्या में दरगाह आने वाले ज़ायरीन को सुविधा मिलेगी। श्री नकवी ने अधिकारियों के साथ अजमेर दरगाह से सम्बंधित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *