समाज के कल्याण के लिए निरंतर करे अच्छे कार्य-रेनू सिंह, मिशन शक्ति अभियान की स्टार प्रचारक असिस्टेंट कमिश्नर ने दिया पैगाम,घरेलू हिंसा एवं लैंगिक असमानता विषय पर हुई ऑनलाइन वेबीनार में छात्राओं से किया अनुभव साझा

ज़रा हटके बाराबंकी

तहलका बाराबंकी

बाराबंकी। मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण में तीसरे दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की एनएस एस एवं रेंजर्स इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से महिलाओं एवं बालिकाओं के संग घटित होने वाली घरेलू एवं सामाजिक हिंसा तथा लैंगिक असमानता पर एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया I
वेबीनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी बाराबंकी रेनू सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली घरेलू एवं सामाजिक हिंसा के विविध आयामों पर अपने अनुभव को साझा किया।
श्रीमती रेनू ने जीवन अनुभव बताते हुए महिलाओं एवं छात्राओं को संदेश दिया कि हमें पुरुष बनने की आवश्यकता नहीं हैI हम अपने प्राकृतिक स्वरूप में ही रहकर अपने साथ होने वाले अन्याय का विरोध खुलकर करें तथा अपने देश अपने समाज के कल्याण के लिए निरंतर अच्छे कार्य करें Iसरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं ,उनका हम लाभ उठाएं और यदि किसी प्रकार की समस्या किसी के द्वारा खड़ी की जाती है तो ,हम उसका डटकर मुकाबला करें साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर ,जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ,उन पर संपर्क करके हम अपराधियों को दंडित करवाएं I किसी भी दशा में हम अपने साथ होने वाले अन्याय एवं अपराध को बर्दाश्त ना करें I
मुख्य अतिथि ने किस तरह से एक साधारण ,औसत दर्जे की छात्रा होते हुए भी यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को पास कर असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स जैसे सम्मानित पद पर चयनित हुई।
इसी के साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को भविष्य में किस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाए विषय पर भी विस्तार से चर्चा की एवं छात्राओं की अपने कैरियर को बेहतर बनाने संबंधी पूछे गए सवालों का भी समाधान सुझाया
तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने भी महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा एवं उसके विविध पक्षों पर बहुत ही सरल एवं सारगर्भित विचार साझा किएI
वेबीनार का संचालन एवं अतिथि परिचय डॉक्टर संतोष कुमार सैनी वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा कराया गया I
तकनीकी संयोजन प्रोफेसर उपेंद्र कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक गणित अतिथि स्वागत डॉ विभा पांडे वाणिज्य प्राध्यापक एवं आभार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने किया I
वेबीनार में शिप्रा सिंह वर्णिका राय, गरिमा सिंह, सुनीता सिंह पूजा कुमारी ,हिमांशी सिंह सौम्या ,फातिमा खातून ,निकिता कुमारी व रूही खान तथा महिमा दुबे व शालिनी सोनी इत्यादि सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *