विश्व रैंकिंग में एक स्थान उछला भारत, 96वें नंबर पर आया

खेल खबर

नई दिल्ली  । भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठकर 96वें नंबर पर पहुंच गई है। फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारत के अब कुल 1242 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान ऊपर चढ़कर 96वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत को अब सितंबर में साउथ एशियन फुटबाल फेडरेशन (सैफ) चैम्पियनशिप में भाग लेना है।

इसके अलावा टीम को एएफसी एशियन कप 2019 की भी तैयारी करनी है। सैफ चैम्पियनशिप में भारत को श्रीलंका और मालदीव के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। इस बीच, दूसरी बार फीफा विश्व कप जीतने वाली

फ्रांस की टीम 1726 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। फ्रांस को छह स्थानों का फायदा हुआ है। फ्रांस के अलावा फाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया को सबसे ज्यादा 16 अंकों का फायदा हुआ है।

क्रोएशिया अब 1643 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। बेल्ज्यिम एक स्थान ऊपर उठकर दूसरे जबकि ब्राजील एक स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
वहीं, उरुग्वे की टीम ने नौ स्थानों का सुधार किया है और वह 1628 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पुर्तगाल को तीन स्थानों का घाटा हुआ है और वह सातवें नंबर पर लुढ़क गया है। विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली इंग्लैंड को भी छह स्थानों का फायदा हुआ है।

इंग्लैंड अब 1615 छठे नंबर पर आ गया है। मार्च 2013 के बाद से इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। पिछले बार की चैम्पियन जर्मनी 14 स्थान नीचे लुढ़ककर 15वें नंबर पर खिसक गई है। सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली अर्जेटीना छह स्थान फिसलकर शीर्ष-10 से बाहर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *