मैं अपने रिश्तों को ग्रांटेड लेने लगा था, लेकिन अक्टूबर के बाद… : वरुण धवन

अदब - मनोरंजन

मुंबई। वरुण धवन की शूजित सरकार वाली फिल्म अक्टूबर को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अभी उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी उनकी बाकी फिल्मों को मिलती आयी है लेकिन वरुण का मानना है कि कई मायने में उनके लिए अक्टूबर फिल्म की जर्नी खास रही है और वह इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस सफलता के आधार पर नहीं आंक रहे हैं।

वह कहते हैं कि इस फिल्म की वजह से उन्होंने ज़िंदगी को दूसरे तरीके से देखना शुरू कर दिया है। उनके लिए प्यार के मायने बदल गए हैं। हाल ही में हुई बातचीत के दौरान वरुण ने जागरण डॉट कॉम से कहा कि वर्तमान दौर में टेक्नॉलाजी ने सिर्फ हमारी जिंदगी को नहीं बल्कि प्यार के मायने भी बदल दिए हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि प्यार भी बदलते वक्त के साथ बदल जाएगा लेकिन हकीकत यही है। आज आपको प्यार दिखाना है तो आप इमोजी भी देते हैं। वरुण कहते हैं कि इस फिल्म को करने से पहले तक उनके लिए भी प्यार की परिभाषा थोड़ी कमजोर हो ग़यी थी। वरुण कहते हैं कि प्यार और हार्टब्रेक के बारे में वह पहले भी बात कर चुके हैं लेकिन इस फिल्म ने उन्हें एहसास दिलाया है कि जो रिश्ते हमारे साथ हैं, हम उनको ग्रांटेड लेने लगते हैं। वरुण कहते हैं कि वह भी यही कर रहे थे, मैं भी कई रिश्तों को खास तवज्जो नहीं देता था। इस फिल्म को करने के बाद मैंने सोचा कि क्या मेरी प्राथमिकता सिर्फ पैसे कमाना है या सोशल मीडिया की लाइक पाना। मैं वो सब लेकर तो ऊपर तो नहीं जाऊंगा। मेरे अपने और उनका प्यार की मेरे आखिर में साथ होगा। शूजीत दा की ज़िंदगी का अनुभव उन्होंने इस फिल्म में दिखाया है। मैंने महसूस किया है। बता दें कि वरुण द्वारा इस फिल्म में निभाए गए उनके किरदार की जमकर तारीफ़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *