लॉस एंजिल्स : एक बार फिर शादी करेंगी या नहीं, इसका खुलासा नहीं किया है रियलिटी टेलीविजन स्टार क्रिस जेनर ने। जानकारी के अनुसार, जेनर अपनी पारिवारिक वकील लॉरा वासेर से उनके नए पोडकास्ट ‘डाइवोर्स सक्स!’ पर बात कर रही थीं और उनके सवालों के जवाब दे रही थीं।
क्रिस ने कहा, ‘‘आपको पता है कि कभी भी ‘कभी नहीं’, नहीं कहना चाहिए। क्रिस की पहली शादी रॉबर्ट कर्दाशियां से वर्ष 1978 में हुई थी जो वर्ष 1991 तक चली। इन दोनों के चार बच्चे कर्टनी कर्दाशियां, किम कर्दाशियां, क्लोए कर्दाशियां और रॉब कर्दाशियां हैं।
उन्होंने ‘ऑब्जेक्टिफाइड’ के एपिसोड में कहा था,‘‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा है कि वह शादी टूट गई।’’ इसके बाद उन्होंने ओलंपिक एथलीट ब्रूस जेनर (अब कैटलिन जेनर) से शादी की। वर्ष 2013 में इन्होंने अलगाव की घोषणा की और एक साल बाद तलाक की अर्जी दी।
तलाक की प्रक्रिया 23 मार्च 2015 में जाकर खत्म हुई। टीवी स्टार क्रिस ने कहा, मैं अक्सर कहती हूं कि जो मेरा अतीत है उसके आधार पर मैं कोई फैसला नहीं लूंगी।’’