नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सेरिडॉन और दो अन्य दवाइयों की फिलहाल बिक्री की इजाजत दे दी है। विदित हो कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सेरिडॉन समेत 328 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं को तुरंत प्रभाव से बैन कर दिया था।
इसके बाद से सेरिडॉन दवा बनाने वाली कंपनी सुप्रीम कोर्ट चली गई। बैन हुई 329 दवाओं में सैरिडॉन, एस-प्रॉक्सिवोन, निमिलाइड फेन शामिल थे जिनकी बिक्री से सोमवार बैन हट गया है। बैन हुई दवाओं में सरदर्द से लेकर बदन दर्द के कई फिक्स्ड कॉम्बिनेशन ड्रग्स शामिल थे।