रोहित और शिखर की सलामी जोड़ी सबसे बेहतर : गावस्कर

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी विश्व की सबसे अच्छी सलामी जोड़ी है। गावस्कर के अनुसार सीमित ओवरों के किसी भी प्रारुप चाहे वह एकदिवसीय हो या टी-20 प्रारुप रोहित और धवन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया।

गावस्कर ने लिखा, ”रोहित और शिखर मिलकर दुनिया की सबसे रोमांचक और विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी जोड़ी बनाते हैं। दोनों बल्लेबाज एक दूसरे के पूरक है और एक दूसरे के ऊपर से दबाव कम करते रहते हैं।” एशिया कप में कप्तानी करते हुए दो अर्धशतकों के साथ रोहित ने 158 रन बना बनाये हैं, जबकि उपकप्तान धवन ने इसी टूर्नामेंट के तीन मैचों में अबतक 213 रन बनाये हैं।

इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि रोहित को टेस्ट टीम में भी रखा जाना चाहिये। उन्होंने लिखा, ”रोहित के पास टेस्ट टीम से उन्हें निकालने के फैसले को गलत साबित करने का अंक है और वो अपने स्टाइल में उसे गलत साबित कर रहा है। क्रिकेट की दुनिया में रोहित को अपने पूरे कौशल के साथ बल्लेबाजी करते देखना बेहतरीन अनुभव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top