PNB ने किया मिशन परिवर्तन का आगाज, बैंक को मजबूत करने की दिशा में उठाया कदम

बिजनेस न्यूज़

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के बाद खुद को हर लिहाज से मजबूत बनाने की दिशा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अहम कदम उठाया है। देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक पीएनबी ने मिशन परिवर्तन के नाम से 10 चरणों वाली रणनीति का आगाज किया है। इसके माध्यम से बैंक में आमूलचूल बदलाव की तैयारी है।

इस रणनीति में मुनाफा बढ़ाना, परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार व रिकवरी, उत्पादकता बढ़ाना, रिटेल बिजनेस में सुधार के लिए नए आइडिया लागू करना, निगरानी के नए तरीके लागू करना और गलतियों व शिकायतों में कमी लाना शामिल है। कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में पीएनबी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मेहता ने बताया कि ‘मिशन परिवर्तन डिवीजन’ का गठन किया गया है।

यह विभाग आंतरिक साझीदारों के बीच ‘3सी यानी कमिटमेंट (प्रतिबद्धता), कोलेबोरेशन (गठजोड़) और कम्युनिकेशन (संवाद)’ सुनिश्चित करेगा। पार्टिसिपेटिव अप्रोच के तहत बैंक ने बदलाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं से जुड़ने के लिए ‘लीड द परिवर्तन’ के नाम से पोर्टल तैयार किया है। इस पर पीएनबी से जुड़े सभी लोग सुझाव दे सकेंगे। मिशन परिवर्तन विभाग दिशा-निर्देशन और पॉलिसी संबंधी इनपुट्स उपलब्ध कराएगा।

वहीं, पीएनबी घोटाले में शामिल मेहुल चौकसी को सीबीआई ने जांच के लिए पेश होने को नोटिस भेजा था। इस पर मंगलवार को चौकसी ने पत्र लिखकर खराब तबियत और विदेश में अपने कारोबार में व्यस्तता के चलते भारत लौटने में असमर्थता का जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *