बेंगलुरु । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बीसीसीआई के अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा कि पांच दिवसीय पारंपरिक क्रिकेट को बचाने के लिए दिन-रात्रि का प्रारुप अपनाना जरुरी है। पीटरसन ने कहा, ‘अगर हम चाहते हैं कि क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट खेले तो हमें उन्हें अच्छे पैसे देने होंगे। हम उन्हें कैसे दें।
इसके लिए टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जरूरत हैं। पांचों दिन रोमांच हो।’ उन्होंने कहा, ‘दिन-रात्रि के मैचों ने दिखाया है कि कैसे उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। आईपीएल उस समय नहीं खेला जाता जब उसके प्रशंसक काम पर रहते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग बेहद जरूरी है।
मैच फिक्सिंग और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए को लेकर भी पीटरसन ने कुछ भावनात्मक बातें कहीं। मैच फिक्सिंग के कारण दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की जिंदगी बर्बाद हो गयी थी यहां तक कि उनकी मौत भी एक अनसुलझी गुत्थी रही पर क्रोनिए को पीटरसन ने दिग्गजों की श्रेणी में रखा।
पीटरसन ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न, मैल्कम मार्शल, स्टीव वॉ, रिचर्ड हैडली, कपिल देव टेस्ट के महान खिलाड़ी लेकिन विवादास्पद दिवंगत क्रोनिए भी महान थे।
‘ भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की याद में होने वाले इस लेक्चर में संबोधित करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी पीटरसन ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट की बजाय सफेद जर्सी में खेलने के दौरान अनमोल यादें बनती हैं। हर खिलाड़ी कई एकदिवसीय मैच खेलता है पर जब हम उनकी असाधारण उपलब्धियों की बात करते हैं तो टेस्ट क्रिकेट का ही ध्यान आता है।’