नवनिर्वाचित महापौर ने ‘बिग बी’ को लेकर दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा

दिल्ली-एनसीआर राजनीति राज्य

नई दिल्ली । निर्विरोध चयन के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर नरेंद्र चावला की जुबान फिसल गई। बृहस्पतिवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मीडिया से बात करने पहुंचे महापौर ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी।

गलत टिप्पणी करने का मकसद नहीं

स्वच्छता रैंकिंग में दक्षिणी निगम के पिछड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नरेंद्र चावला ने कहा, ‘जब लोग मेट्रो में सफर करते हैं तो वहां गंदगी नहीं करते हैं, लेकिन मेट्रो से बाहर निकलते ही व्यक्ति अमिताभ बच्चन की तरह सिगरेट भी पीता है, थूकता भी है और गंदगी भी करता है।’ हालांकि, महिला द्वारा टोकने पर उन्होंने सफाई दी कि उनका अमिताभ बच्चन को लेकर गलत टिप्पणी करने का मकसद नहीं था। वह धारा प्रवाह बोल रहे थे इसलिए यह टिप्पणी कर दी।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी निगम की अप्रैल में होने वाली सदन की पहली बैठक में महापौर और उप महापौर का चुनाव होता है। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में महापौर पद पर नरेंद्र चावला निर्विरोध चुने गए जबकि उप महापौर पद पर सत्यपाल मलिक ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी करेंगे हेल्पलाइन नंबर

नरेंद्र चावला ने कहा कि दक्षिणी निगम में किसी भी हाल में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए वह जल्द ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के आदेश पर हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही एक ई-मेल आइडी भी होगी, जिस पर लोग भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत कर सकेंगे। चावला ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

पार्किंग के लिए डीडीए से मांगी जाएगी जमीन

महापौर ने कहा कि दिल्ली में जाम की समस्या से निपटने के लिए वह पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे तथा बहुस्तरीय पार्किंग के निर्माण पर जोर देंगे। साथ ही जमीन की जरूरत होने पर डीडीए से भी जमीन मांगेगे। इसके अलावा आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर कई स्थानों पर स्टैक पार्किंग बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जल संरक्षण के लिए निजी संस्थाओं की भागीदारी से कार्य करेंगे। साथ ही उन लोगों पर भी जुर्माने का प्रावधान करेंगे जो पाइप से गाड़ियां धोते हैं और पानी की बर्बादी करते हैं। वह सभी वार्ड और निगम के कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का सुधार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *