पेरिस । क्रोएशिया के लुका मोड्रिच, फ्रांस के कायलियान एमबापे , एंटोनी ग्रिजमैन और रफेल वराने को पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी उन दस खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हैं। जो फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
इस पुरस्कार की दौड़ में बेल्जियम के एडेन हेजार्ड और केविन डि ब्रुयेन के साथ इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन और मिस्र के मोहम्मद सलाह भी शामिल हैं हालांकि इस सूची में ब्राजील के फारवर्ड नेमार को जगह नहीं मिली है जिनकी टीम विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से 1-2 से हार गयी थी। फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचैम्प्स और रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग खिताब जिताने वाले जिनेदिन जिदान उन 11 लोगों की सूची में शामिल हैं जो सर्वश्रेष्ठ कोच की दौड़ में हैं।
सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की सूची में विश्व कप उपविजेता क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डेलिच और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इंग्लैंड और बेल्जियम के कोच क्रमश : गैरेथ साउथगेट और रोबर्टो माटनेज भी शामिल हैं। महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में चैम्पियन्स लीग विजेता लियोन टीम की छह खिलाड़ी हैं जिसमें नोर्वे की फारवर्ड अदा हेगेर्बेर्ग भी शामिल हैं। अदा के 15 गोल के बूते टीम ने रिकार्ड पांचवां यूरोपीय खिताब अपने नाम किया।