मेक्सिको ने चैंपियन जर्मनी को हरा किया बड़ा उलटफेर

मॉस्को । फीफा वर्ल्ड कप-2018 के ग्रुप-एफ के पहले मुकाबले में गत चैंपियन जर्मनी को मेक्सिको ने हरा कर बड़ा उलटफेर किया है। स्टार खिलाड़ियों से सजी जर्मनी की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और एक बार भी मेक्सिको के डिफेंस को भेद नहीं सकी। मुकाबले का इकलौता गोल पहले हाफ में हआ। यह गोल जेवियर हर्नान्डेज के पास पर हिरविंग लोजानो ने किया। इस जीत के साथ ही मेक्सिको ने पिछले साल कॉन्फेडेरशन कप में जर्मनी से मिली हार का बदला भी चुका लिया है।

मुकाबले का इकलौता गोल काउंटर अटैक पर हुआ। पहले हाफ के 35वें मिनट में वेला ने जेवियर हर्नान्डेज को गेंद दी। जेवियर हर्नान्डेज ने इसे हिरविंग लोजानो की ओर बढ़ा दिया, जो गोल के सामने थे। लोजानो ने उसे लक्ष्य तक पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। गेंद जैसे ही जाल में समाई स्टेडियम में मोजूद मेक्सिको के हजारों समर्थक खुशी से उछल पड़े। इससे एक मिनट पहले भी लोजानो को गोल का मौका मिला था,

लेकिन तब वह चूक गए थे। खराब फॉर्म से जूझ रही जर्मनी की टीम इस मैच में भी अपनी लय नहीं पकड़ पाई और अंत में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें क्वॉलिफाइंग दौर के बाद उसने एकमात्र जीत सऊदी अरब के खिलाफ दर्ज की है। उसके बाद से उसे जीत का इंतजार है। दूसरी ओर, मेक्सिको ने लगातार 7 जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। उसकी टीम जबरदस्त फॉर्म में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top