कांता कर्दम की चार महीने में दो वर्ष बढ़ी उम्र, दोगुनी हुई संपत्ति

उत्तर प्रदेश प्रदेश राजनीति राज्य लखनऊ

लखनऊ । मेरठ से मेयर का चुनाव हारने के बाद राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी कांता कर्दम की कुल चल-अचल संपत्ति चार महीने में दोगुनी हो गई, जबकि उनकी उम्र भी दो वर्ष बढ़ गई। बीते वर्ष ही मेरठ से मेयर प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया था, उसके हलफनामे में अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 1.22 करोड़ रुपये दिखाई थी, जबकि अब उनके पास 2.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि पति वीर सिंह कर्दम के पास 3.77 करोड़ की संपत्ति है।

मेरठ की 53 वर्षीय तेज तर्रार नेता कांता कर्दम फेसबुक और ट्विटर पर भी मौजूदगी रखती हैैं। उनके पास चल-अचल संपत्ति के तौर पर मेरठ के तेजगढ़ी में डेढ़ करोड़ रुपये का एक घर है। पति वीर सिंह कर्दम के पास कुल 2.46 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि के साथ दिल्ली व मेरठ में दुकानें और घर हैै। नकद, बैैंक खाते में और स्वर्ण के रूप में उनके पास 44.91 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि पति के पास 91.04 लाख रुपये की संपत्ति है। पति ने वर्ष 2016-17 में 13.11 लाख रुपये आय का रिटर्न दाखिल किया था।

कांता के पास डेढ़ लाख रुपये और पति के पास छह लाख रुपये नकद हैै। उनके नेरठ स्थित दो बैैंक खातों में 2.91 लाख रुपये, पति के चार बैैंक खातों में 4.59 लाख रुपये और तीन आश्रितों के खातों में क्रमश: 2.63 लाख, 88 हजार और 28 हजार रुपये हैैं। 22.50 लाख रुपये के बीमा के लिए वह 96 हजार व 50 हजार रुपये की साला किस्त देती हैैं, जबकि पति की 39.50 लाख रुपये की पांच बीमा पॉलिसी के लिए सालाना 3.98 लाख रुपये किस्त अदा होती है। पति के पास एक ट्रक और तीन एसयूवी सहित कुल 33.45 लाख रुपये के वाहन हैैं। ज्वेलरी में कांता के पास 18 लाख रुपये कीमत के 650 ग्राम के स्वर्ण आभूषण हैैं, जबकि पति के पास 7.50 लाख रुपये का 350 ग्राम सोना है।

भाजपा प्रत्याशी के पास मेरठ में डेढ़ करोड़ रुपये का घर है, जबकि पति के पास मेरठ में कुल चार जगहों पर 70 लाख रुपये की 1.14 हेक्टेयर कृषि भूमि, मेरठ में दो जगह व दिल्ली में एक जगह डेढ़ करोड़ रुपये की आवासीय और मेरठ में दो जगहों पर 26 लाख रुपये की व्यावसायिक संपत्ति है। पति पर दो बैैंकों का करीब 27.37 लाख रुपये का कर्ज भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *