कागज का 64 फीट लंबा एयरप्लेन

ज़रा हटके विदेश

न्यूयॉर्क । अमेरिका के फिचबर्ग शहर में 64 फीट लंबा एक कागज का एयरप्लेन तैयार किया गया है। इसे दुनिया का सबसे लंबा एयरप्लेन बताया जा रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दर्ज कराने दावा किया गया है। म्यूजियम के अनुसार इस प्लेन की डिजाइन निर्माण और सजावट में लगभग 3 साल का समय लगा है। इस प्लेन को बनाने के काम में 5000 लोगों ने और 30 स्कूलों ने सहयोग देकर कागज का दुनिया का सबसे बड़ा एयरप्लेन तैयार किया है।

नवजात शिशु 7 घंटे बाद जमीन से जिंदा बाहर निकली
केनाराना ईएमएस ब्राजील के शिन्गू नेशनल पार्क में एक परिवार ने अपनी नवजात बच्ची को गड्ढा खोदकर जिंदा गाड़ दिया था। पुलिस को जब सूचना मिली, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर 7 घंटे बाद जब गड्ढे को खुदवाया, तो उसमें बच्ची जिंदा मिली पुलिस का कहना है,

कि नवजात शिशु के परिवार ने बच्ची को जान से मारने की कोशिश की थी। वहीं परिवार जनों का कहना है कि बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसलिए परिवारजनों ने उसे दफनाया था। बहरहाल, 7 घंटे तक बच्ची जमीन में जिंदा रही, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *