ईश्वर की कुदरत सुभानअल्लाह,पूरी दुनिया के दुराचारी,दुष्ट और ज़बान के बेलगाम देख ले गुरुर का अंजाम,अब भी ले ले सबक,जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया अमेरिकी इतिहास का सबसे अयोग्य राष्ट्रपति

Breaking News Latest Article विदेश

तहलका टुडे इंटर नेशनल डेस्क

ईश्वर की कुदरत का कोई जवाब नही जिस ट्रम्प को लोग अपना आक़ा मौला मान कर दुनिया मे जगह जगह ज़ुल्म कर रहे है आज उन दुष्ट दुराचारियो और ज़बान के बेलगाम लोगो के लिये सबक है अमेरिका का ज़ालिम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं।
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने या उनके कार्यकाल के बचे हुए 12 दिन से पहले उन्हें हटाने संबंधी प्रश्न पर बाइडेन ने कहा कि 20 जनवरी को उनका पद संभालना ही ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका है।
बाइडेन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, ”मैं एक वर्ष से भी ज्यादा वक्त से कहता आ रहा हूं कि वह (ट्रंप) इस पद पर रहने के काबिल नहीं हैं। वह अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं। लिहाजा उन्हें हटाने के विचार का मेरे हिसाब से कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका 20 जनवरी को मेरा शपथ ग्रहण है। उससे पहले या बाद में क्या कार्रवाई की जाए, इसपर कांग्रेस को फैसला लेना है। मैं बस उनके पद छोड़ने को लेकर उत्सुक हूं।”
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने ट्रंप के बारे में जितना सोचा था, वह उससे भी कहीं आगे निकले।
बाइडन ने कहा, ”उनकी वजह से देश को और हमें पूरी दुनिया में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। वह इस पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के तत्काल बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करेंगे जो बाइडेन
दूसरी ओर, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह पद संभालने के तत्काल बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उन्होंने डेलावेयर के विलमिंगटन में पत्रकारों से कहा, “मैं तत्काल आव्रजन कानून लेकर आऊंगा। इन्हें विचार-विमर्श के लिए उचित समितियों को भेजा गया है।”
बाइडन से पूछा गया था कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद सबसे पहले क्या काम करेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।
ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटना बाइडन के मुख्य चुनावी वादों में से एक है। ट्रंप प्रशासन शुरू से ही सीमित आव्रजन पर काम करता रहा है।
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सात मुस्लिम-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *