इन्दौर । सराफा विद्या निकेतन में आयोजित हुई 64वीं राज्य स्तरीय शालेय वोविनाम स्पर्धा में इंदौर संभागीय शालेय वोविनाम टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 7 रजत सहित 2 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया । टीम के आदित्य सिंह तोमर (-35), श्रेय सेन (-40),
दिव्यांश मिश्रा (-45), यश शिपणकर (-50), मयंक पटेल (-55), कात्यायन मिश्रा (-60), विधि शर्मा (-40), अलीना रेशन (-52), ऋषिका शर्मा (-60), सर्वेशी पिंगले (-65), दीक्षा गुप्ता (+65) ने स्वर्ण, वत्सल भोकर्दंकर (-70), सार्थक दुधानिया (-75),
कविश यादव (+75), भूमिका गुप्ता (-36), यश्शवी चौहान (-44), अक्षता बिल्लोरे (-48), वैष्णवी बिंगले (-56) ने रजत व लक्ष्यजीत सिंह चौहान (-65), पलक पांडे (-32) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इंदौर संभागीय शालेय वोविनाम बालक व बालिका टीम के कोच क्रमशः ईश्वर सिंह चौहान, कृष्ण गोपाल मिश्रा तथा मैनेजर जितेन्द्र गौड़, कुसुम भदौरिया थे।
खिलाड़ियों को सराफा विद्या निकेतन में आयोजित स्पर्धा समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में म.प्र. वोविनाम एसोसिएशन अध्यक्ष नवीन गौड़, सुधीर देडगे, टी.आर. रावरे, रश्मि दीक्षित ने पुरस्कृत किया।