गुरुग्राम । सोहना रोड ओमैक्स मॉल स्थित ओएस्टर स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश सेक्टर 50 थाना पुलिस ने किया है। मौके से छह युवती व तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद टीम बनाकर मौके पर भेजी गई।
जैसी शिकायत थी, वैसे ही स्थिति दिखाई दी। पुलिस के पहुंचते सभी ने भागने का प्रयास किया लेकिन सभी को मौके से ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवकों में एक सेंटर संचालक भी है। मंगलवार सभी को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि शहर में चल रहे स्पा सेंटरों में 20 से अधिक में देह व्यापार का पर्दाफाश किया जा चुका है।