विंटर ओलिंपिक के दौरान तेज हवाओं ने मचाई तबाही, 16 लोग घायल

खेल खबर

प्योंगयांग: तेज हवाओं ने यहां शीतकालीन (विंटर)ओलंपिक के मुख्य आयोजन स्थल गेंगनियोंग ओलिंपिक पार्क पर भारी तबाही मचाई. तेज रफ्तार से चली तूफानी हवाओं के कारण सब कुछ तहस नहस हो गया और करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं से होर्डिंग, टेंट और साजोसामान चारों तरफ बिखर गए. इसमें आयोजन से जुड़े 13 और तीन दर्शक मामूली तौर पर घायल हो गए.

मौसम का मिजाज बदलने का असर प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा. इसकी वजह से कल आइस खेलों की चार स्पर्धाओं के आयोजक प्लाजा को दर्शकों के लिये बंद करना पड़ा. खेलों की आयोजन समिति के प्रवक्ता सुंग बाइक यू ने बताया कि करीब 60 टेंट क्षतिग्रस्त हुए और 120 रैंलिंग गिर गईं.
गौरतलब है कि के प्योंगयोंग में हो रहे विंटर ओलिंपिक पर  शुरुआत के समय से ही प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है. उद्घाटन समारोह के दौरान कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को कोरिया के पूर्वी हिस्से में 4.6 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.इससे पहले विंटर ओलिंपिक के दौरान वायरस के प्रकोप के चलते 1,200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया था. इन सुरक्षाकर्मियों में से 41 को रविवार को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां नोरोवायरस संक्रमण का पता चला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *