गैजेट्स के इस्तेमाल से घट रहा आईक्यू का स्तर

Viral News विदेश

लंदन । 1945 के बाद से हर आने वाली पीढ़ी की बुद्धि या ज्ञान कम हो रहा है। एक अध्यन के मुताबिक 1975 में जन्म लेने वाले बच्चों की आईक्यू (बुद्धिलब्धि) का स्तर उनके पहले वाली पीढ़ी की अपेक्षा सात अंक नीचे गिर रहा है और ऐसा हर आने वाली पीढ़ी के साथ हो रहा है। इस गिरावट ने लोगों की बुद्धि की उस बढ़ोतरी को भी खत्म कर दिया है,

जिसमें 60-70 सालों से हर दशक में 3 अंक की वृद्धि हो रही थी। शोधकर्ताओं के अनुसार इस गिरावट की वजह स्कूलों में गणित और साहित्य पढ़ाने के तरीके में बदलाव आना है। हालांकि इसके साथ लोगों का किताबों की अपेक्षा गैजेट्स का इस्तेमाल करते रहना भी हो सकता है। एक मनोविशेषज्ञ के अनुसार ये परिणाम काफी चिंताजनक हैं। अध्यनकर्ताओं ने 7 लाख 30 हजार पुरुषों पर अध्ययन किया,

जिन्होंने 1970 से 2009 के बीच राष्ट्रीय सेवाओं में योगदान दिया है। इनमें पाया गया कि इन पुरुषों की बुद्धिलब्धि या ज्ञान इसी उम्र में इनके पिता की अपेक्षा कम है। इससे पहले एक अध्ययन में यह बात सामने आई थी कि 9-11 वर्ष की उम्र के जो बच्चे आहार में मछली का सेवन करते हैं, वे मछली नहीं खाने वालों की अपेक्षा ज्यादा समझदार होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *