इंग्लैंड की टीम में हो सकती है रशीद की वापसी

खेल खबर

लंदन । भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में स्पिनर आदिल रशीद की वापसी हो सकती है। रशीद लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं और वो भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं है

पर हाल ही में जिस प्रकार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि हमने उसकी शानदार गेंदबाज़ी देखी है। उससे ये संकेत मिल रहे हैं कि राशिद की एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। ट्रेवर ने कहा, ‘इस साल उन्होंने अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। उन्होंने पिछले कई वर्षों से एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन नियंत्रण और निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी की है।’

रशीद लगभग दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार वो साल 2016 में भारत के खिलाफ दिसम्बर महीने में खेले थे। इसी साल फरवरी महीने में उन्होंने यॉर्कशायर की टीम के साथ सिर्फ वाइड बॉल क्रिकेट का अनुबंध भी किया था

लेकिन एकदिवीसय और टी20 में इंग्लैंड के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वो एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी का विचार कर रहे हैं। वहीं रशीद ने कहा,’मैंने इस साल की शुरूआत में ही वाइड बॉल क्रिकेट पर ध्यान करने का फैसला किया था लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट को भी मिस करता हूं। अगर चयनकर्ता मुझमे अपना विश्वास दिखाते हैं और मुझे जो भी भूमिका देते हैं तो मैं इस पर ज़रूर गौर करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *