दिल्ली विश्व का छठा सर्वाधिक प्रदूषित शहर

दिल्ली-एनसीआर देश राज्य

नई दिल्ली : डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में नैशनल कैपिटल दिल्ली प्रदूषित शहरों की लिस्ट में काफी उपर है। दिल्ली ही नहीं बल्कि कई भारतीय शहर इस लिस्ट में शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने सालाना एक्यूआ ई के आधार पर यह लिस्ट जारी की है। जिसमें पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर को शामिल किया गया है। 2010 से लेकर 2016 तक की पूरी रिपोर्ट में सबसे अधिक भारतीय शहर ही हैं। 20 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है।

2016 में दिल्ली को छठवां स्थान मिला है। इस साल टॉप 14 शहरों में सभी भारतीय है। 2016 में सबसे प्रदूषित शहर कानपुर रहा जहां पीएम 2.5 का स्तर 173 रहा। इसके बाद इस लिस्ट में फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुज्जफरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर शामिल रहे। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 143 रहा।

2015 के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भी दिल्ली को चौथा स्थान मिला। इस साल छह भारतीय शहर थे। इनमें दिल्ली से उपर पहले स्थान पर मुज्जफरपुर, छठे स्थान पर आगरा, 7वें पर वाराणसी, 8वें पर कानपुर, 9वें पर लखनऊ और 18वें पर नारायणगंज रहा। दिल्ली में पीएम 2.5 का सालाना स्तर 123 रहा। 2014 की लिस्ट में 4 भारतीय शहर शामिल रहे। जिसमें दिल्ली को 7वां स्थान मिला। इस साल सबसे अधिक प्रदूषित शहर वाराणसी रहा। दिल्ली के बाद 11वें स्थान पर नारायणागंज, 15वें स्थान पर आगरा और 17वें स्थान पर गाजिपुर रहा। साल 2013 में प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सिर्फ 4 भारतीय शहर शामिल थे।

इनमें पहले पायदान पर वाराणसी, सातवें पर दिल्ली, 16वें पर आगरा और 19वें पायदान पर नारायणागंज रहा। 2012 में 12 भारतीय शहर प्रदूषित 20 शहरों में लिस्ट में शामिल थे। लेकिन राहत की बात यह रही कि इनमें दिल्ली का नाम नहीं था। यह अकेला ऐसा साल है जब दिल्ली प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ। इस साल ग्वालियर, आगरा, रायपुर टॉप थ्री पायदान पर रहे। 2011 में दो भारतीय शहर इस लिस्ट में शामिल हुए। जिसमें दूसरे पर दिल्ली और तीसरे पर आगरा शामिल रहा। जबकि 2010 में दिल्ली को पहला स्थान मिला। इस साल भी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय शहर थे। दिल्ली के अलावा आगरा ने पांचवां स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *