चंदौली में सपा के पूर्व सांसद का पैर पर गिरते वीडियो वायरल, क्रॉस वोटिंग का था डर,देखिये बड़ा मज़ेदार

Breaking News CRIME Latest Article प्रदेश

तहलका टुडे टीम
चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष पद (Zila Panchayat Chunav) के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चंदौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैर पर गिरते दिख रहे है, जबकि अध्यक्ष पद के लिए जीत का जादुई आंकड़ा सपा के ही पास है. पूरे मामले में क्रॉस वोटिंग की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है.

मामला मुगलसराय सपा कार्यालय का है. यहां चंदौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं. वायरल वीडियो में वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करेंगे.दरअसल, समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे तेज नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जिला पंचायत चुनाव में सपा के 14 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं, अध्यक्ष पद पर जीत के लिए 18 का आकंड़ा सपा को चाहिए. जीत का जादुई आकंड़ा सपा के ही पास है. ऐसे में पूर्व सांसद का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की गुहार लगाने कई सवाल खड़े कर रहा. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में जब पूर्व सांसद से पूछा गया तो कुछ कहने से इनकार कर गए.

 

बता दें कि वर्ष 2016 में भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह की पत्नी सरिता सिंह सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो चुकी है. उस दौरान पूर्व सांसद के भतीजों के नाम दो करोड़ रुपए के चेक सामने आया था. जिसे बाद में पार्टी के कोष में जमा करा दिया गया था. इस पूरे मामले में संभावना जताई जा रही है कि कहीं क्रॉस वोटिंग का भय तो पूर्व सांसद को तो नहीं सता रही. चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. सपा के उम्मीदवार को मिलने वाले वोटों की संख्या सपा के जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी ईमानदारी का पैमाना अपने आप तय कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *