तैनाती में धांधली को लेकर NDA के प्रिंसिपल समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज

Latest Article देश

देश की सबसे प्रतिष्ठित रक्षा अकादमी यानी एनडीए में शामिल होने के तमाम देश के तमाम नौजवानों की आंखों में पलता है, और जो युवा एनडीए में शामिल हो जाते हैं, वे खुद को किस्मतवाला मानते हैं. लेकिन देश की इस प्रतिष्ठित रक्षा अकादमी में भी भ्रष्टाचार की जड़ें फैलने लगी हैं. सीबीआई ने एनडीए में तैनाती को लेकर भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा किया है. सीबीआई ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के प्रिंसिपल और चार अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ ही अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नवोदित सैन्य अधिकारियों के प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षण कर्मियों के चयन एवं नियुक्ति में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने प्रिंसिपल ओम प्रकाश शुक्ला, राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और रासायन विज्ञान के एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा गणित विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *