बीते सप्ताह स्टॉकिस्टों की लिवाली से उड़द और अरहर में तेजी रही

बिजनेस न्यूज़

मुंबई । उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के मुकाबले फुटकर कारोबारियों की मांग में तेजी आने के बाद स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से उड़द और अरहर दाल की कीमतों में तेजी आई। इस बीच शुक्रवार को सरकार ने संसद को सूचित किया कि चालू वित्तवर्ष की अप्रैल से मई की अवधि के दौरान तुअर दाल का आयात 84 प्रतिशत घटकर 16,000 टन रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी में उड़द और इसकी दाल छिलका स्थानीय की कीमतें 200 रुपए और 500 रुपए की तेजी के साथ 4,100 – 5,300 रुपए और 5,200- 5,300 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। इसकी दाल बेहतरीन गुणवत्ता और धोया किस्म की कीमतें भी 500 – 500 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 5,300 – 5,800 रुपए और 5,750- 5,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं।

अरहर और इसकी दाल दड़ा किस्म की कीमतें भी 100 रुपए और 200 रुपए बढ़कर 3,900 रुपए और 5,400- 7,300 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। मटर सफेद और मटर हरी की कीमतें 200- 200 रुपए की तेजी के साथ 3,900- 3,950 रुपए और 4,000 – 4,100 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। दूसरी ओर लिवाली और बिकवाली के बीच सीमित दायरे में घटबढ़ के बाद चना,

चना दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवत्ता किस्म की कीमतें पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 4,400- 4,450 रुपए, 4,700- 5,100 रुपए और 5,100- 5,200 रुपए प्रति क्विन्टल पर पूर्ववत बंद हुईं। काबुली चना छोटी किस्म और राजमा की कीमतें भी 5,000- 5,800 रुपए और 6,250 – 8,450 रुपए प्रति क्विन्टल पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *