न्यूयॉर्क । विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार एप्पल के फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स के अपनी बेटी के साथ काफी खराब रिश्ते थे। जिसके कारण उन्होंने कई सालों तक अपनी बेटी को अपना नहीं माना। स्टीव जॉब्स की बेटी ने पिता के साथ अपने रिश्तो पर ‘स्मॉल फ्राई’ नामक एक किताब लिख अपने पिता संग अपने रिश्तों के बारे बताया। इसमें उन्होंने यह भी बताया कि स्टीव जॉब्स ने कैसे अपने जीवन के आखिरी दिनों में कहा था
कि उनमें से टॉयलेट सी बदबू आ रही है। लीजा ब्रेनन जॉब्स अपने पिता स्टीव जॉब्स की पहली बेटी है। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पिता ने कई वर्षों तक उन्हें अपनी बेटी ही नहीं माना और आखिरकार जब उन्हें स्वीकार किया तो अपने आखिरी पलों तक बेटी से फासला बनाए रखा। ‘वैनिटी फेयर’ नामक किताब में छपे एक अंश में लीजा याद कर बताती है
कि जब स्टीव जॉब्स कैंसर से जूझ रहे थे और बिस्तर से उठ बैठ नहीं पाते थे, तब वह उनसे मिलने गई। वह खुद पर गुलाब की खुशबू वाला सेंट छिड़क कर गई थी, लेकिन स्टीव जॉब्स ने उनसे कहा कि उनमें से टॉयलेट से बदबू आ रही है। लीजा ने बताया कि उनके जन्म पर शर्मिंदा होना ही उनके पिता संग खराब रिश्तें की बड़ी वजह रही।
उन्होने यह भी बताया कि जब एक बार उन्होंने पिता से पुरानी पोर्शा कार मांगी थी तो जवाब में स्टीव ने कहा था कि तुम्हें कुछ भी नहीं मिलेगा। लीजा एप्पल फाउंडर स्टीव और क्रिसन ब्रेनन की बेटी है। एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट करने के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्रिसन और स्टीव अलग हो गए थे। उनका जन्म 1978 में हुआ था। स्टीव जॉब्स द्वारा बच्चे को अपना मानने से इंकार करने पर कोर्ट ने पेटर्निटी टेस्ट का आदेश दिया था, जिससे यह पुष्टि हुई कि यह बच्ची स्टीव जॉब्स की ही है।