2-1 से जर्मनी ने सऊदी अरब को दी मात

खेल खबर दिल्ली-एनसीआर देश राज्य

नई दिल्ली मण्डला । माहिष्मती राइडर्स मंडला के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुलेट राइड का आयोजन दिनक 8 जून 2018 को किया गया , यह यात्रा मंडला से बांधवगढ़ 400 किलोमीटर की तय की गई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमो का प्रचार प्रसार एवं पालन करना था एवं आज के दौर देखते हुए जल संरछण क्यों आवश्यक है इसके लिए जन जागृति लाने हेतु राइडर्स के द्वारा स्थान स्थान पर पम्पलेट्स बाटे गए । जल संरछण किस किस प्रकार से किया जाए इसकी जानकारी दी गयी।

संयोजक रुपेश इसरानी एवं कपिल वर्मा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बुलेट के दीवानो के लिए महिष्मति राइडर्स के द्वारा प्रत्येक वर्ष साहस रोमांच एवं जन जागृति से भरी बुलेट राइड का आयोजन किया जाता है यात्रा में जाने के लिए सभी के पास गाडी के सम्पूर्ण कागजात एवं इंशोरेंस सम्बन्धी कागज तथा हेलमेट अनिवार्य होता है। यह यात्रा मंडला रेडक्रॉस परिसर से प्रात: 5 बजे प्रारम्भ की गई, यात्रा मंडला से चाबी पायली मेहंदवानी शहपुरा सिलपरी लालपुर विकटगंज उमरिया बांधवगढ बड़ेरी कोल्हा होते हुए ताला गेट पहुंचेगी। यहाँ राइडर्स द्वारा पार्क भर्मण एवं लोकल साइड भृमण किया गया।

यात्रा की वापसी ताला कोल्हा बड़ेरी बांधवगढ़ उमरिया घुघवा नेशनल फोसिल पार्क बिझौली निवास बाबलिया बकौरी एवं फूलसागर से होते हुए मंडला पहुची वापसी के दौरान भी माहिष्मती राइडर्स के द्वारा जल संरछण के बारे में जानकारी दी गयी एवं यहाँ राइडर्स ग्रुप के द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग जानकारी से सम्बंधित पम्पलेट बाटे गए। निगहरी , उमरिया रेलवे फाटक, घुघवा, निवास बस स्टैंड एवम यात्रियों को भी पम्पलेट बाँट कर जल संरक्षण कैसे किया जाता है की जानकारी राइडर्स द्वारा दी गयी। इस यात्रा में रूपेश इसरानी, कपिल वर्मा, प्रशांत बंटी अग्रवाल, राज बाहदुर सिंह, सिद्धार्थ अग्निहोत्री, विजय इसरानी, राकेश अमपुरी, सुरभी पाठक, विनय मिश्रा, विवेक अमपुरी , नीरज चंदानी, गुरप्रीत सींग ,वैभव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विपिन बजाज, आशीष ई दिल्ली  ।

जर्मनी ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप से पहले अपने आखिरी दोस्ताना मुकाबले में सऊदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी। पूरे मैच के दौरान जर्मनी के प्रशंसकों ने मिडफील्डर इल्के गुंडोगन के खिलाफ आवाज उठाई। गुंडोगन और मेसुट ओजिल मई में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इर्दोगान से मुलाकात की थी और उन्हें “मेरा राष्ट्रपति” कहा था जिसके बाद से दर्शक दोनों खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। बेऐरीना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में जर्मनी का प्रदर्शन शानदार रहा। जर्मनी के लिए पहला गोल आठवें मिनट में टीमो वर्नर ने किया। पहला हाफ खत्म होने से दो मिनट पहले (43वें मिनट) ओमर हवस्वी ने आत्मघाती गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। जर्मनी के लिए दूसरा हाफ भी शानदार रहा, हालांकि तैसीर अल जसम ने 84वें मिनट में सऊदी अरब के लिए गोल जरूर दागा लेकिन वह मेहमान टीम को हार से नहीं बचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *