तहलका टुडे टीम
दिल्ली-मोदी के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की रात दिन जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद एवं 370 के खात्मे के बाद हुई मेहनत का नतीजा सामने आ गया है पहली बार हुए डीडीसी इलेक्शन में भाजपा का शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया।
मुख्तार अब्बास ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा ये इस बात का सुबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “समावेशी विकास-सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण” का देश का हर हिस्सा भागीदार-हिस्सेदार बन रहा है। लोकतंत्र के पर्व में पूरे जुनून-जज़्बे के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों की हिस्सेदारी-भागीदारी एवं भाजपा के प्रति अपार विश्वास के लिए बहूत बहूत शुक्रिया। #JKWithBJP