सैफई से लौटे मंत्री ए के शर्मा ने मऊ की काया पलटा,ज़िले को दिवाली पर दिया बड़ा तोहफ़ा, बनेगा मेडिकल कालेज,बस स्टेशन का पुनर्निर्माण,मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होंगे हॉस्पिटल,चौराहो का होगा सुंदरीकरण,कई जिलों में सफाई व्यवस्था का लिया जायज़ा,दिये निर्देश

Breaking News Latest Article देश प्रदेश

तहलका टुडे टीम

लखनऊ: पूर्व आईएएस अब मंत्री एक शर्मा सैफई जाने के बाद अब अपने गृह जनपद से प्रेम उमड़ गया है, वैसे आईएएस से वीआरएस लेने के बाद यूपी की राजनीति में आकर, पूरे राज्य की सेवा के साथ-साथ चमत्कारी ढंग से अपने गृह जनपद को सजाने में लग गए हैं।

आज कई जिलों में राब्ता कर सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया वही मऊ में मेडिकल कॉलेज की घोषणा के साथ नई रेल चलाने से लेकर मऊ बस स्टेशन का पुनर्निर्माण,रास्तों की मरम्मत हो या चौराहों का सुंदरीकरण,महिला अस्पताल की बेहतरी हो या सदर अस्पताल की सुविधाएँ बढ़ाना,अपने ब्लॉक और गाँव का स्वास्थ्य केंद्र हो या सुदूर सुग्गिचौरी के केंद्र की दुरुस्ती। ऑक्सिजन प्लांट हो या कॉन्सेंट्रेटर या अन्य आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाएँ। बाढ़ नियंत्रण का कार्य हो या रोज़गार निर्माण का।

इस साल सितम्बर महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मऊ प्रवास के दरम्यान उन्होंने उनसे निवेदन किया था। इसे स्वीकृत करके आज ऊ प्र सरकार ने मऊ ज़िले में पीपीपी मॉडल से मेडिकल कोलेज स्थापित करने के लिए LOI जारी कर दिया है।

मऊ ज़िले पर यह अनुग्रह करने और वर्षों से विलंबित कार्य को साकार कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री का उन्होंने धन्यवाद दिया है।

वही आज मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को त्योहारों के मद्देनजर नगर निकायों में सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय निकाय निदेशालय में नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
छठ पूजा के लिए घाटों की मरम्मत के साथ सफाई पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान सड़कों में काफी गढ्ढे़ हो गये हैं जिससे लोगों को आने जाने मंे दिक्कत हो रही है और लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। इससे इन गढ्ढों को शीघ्र भरा जाए।
श्री शर्मा ने नगर निकायों में अधिकारियों को बाग बगीचों का सौंदर्यीकरण करने एवं महत्वपूर्ण स्थानों की लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक महत्व एवं पर्यटन महत्व के स्थलों को सजाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत में दीपावली के मौके पर लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, जिससे घरों से अधिक से अधिक कूड़ा कचड़ा निकलता है। ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने निकायों में रंगोली बनवाने और गौशालाओं में विशेष इंतज़ाम भी करने को कहा।
उन्होंने दीपावली के बाद वाराणसी में मनाई जाने वाली देव दीपावली में भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए तैयारियां भी अभी से शुरू के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने सफाईकर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में उपहार वितरित किए और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी दीपावली पर वेतन से वंचित नहीं रहना चाहिए।
श्री ए0के0 शर्मा जी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, मथुरा, रायबरेली और इटावा समेत अन्य जिलों के प्रतिनिधियों से बात की तथा सभी नगर निकायों की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक में नगर विकास राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर ’गुरू’ जी, निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती रश्मि सिंह, अपर निदेशक स्थानीय निकाय डॉ असलम अंसारी, उपनिदेशक स्वच्छ भारत मिशन श्री सुनील यादव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *