इन्दौर/मैसूर । मैसूर में खेले जा रहे के. थिमअपप्पाह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 245 रन बनाए और जवाब में मध्य प्रदेश के दूसरे दिन खेल समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 189 रन बना लिए थे। एक समय मध्य प्रदेश ने 6 रनों पर 4 विकेट गवां दिए थे, लेकिन यश दुबे (100) ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर न केवल मध्य प्रदेश की लड़खड़ाती पारी को संभाला, बल्कि सारांश जैन (33) के साथ पाँचवे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर अपने विकेट बचाए रखे।
मैसूर के एसजेएस मैदान पर खेले जा रहे इस चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन आंध्र ने 7 विकेट पर 230 रनों से आगे खेलना शुरू किया और कल के नाबाद कर्ण शर्मा (45) और के.व्ही. शशिकांत (15) आज कुछ खास नहीं कर सके और शशिकांत अपने स्कोर में मात्र 4 रन और जोड़ सकें। शशिकांत (19) के बाद कार्तिक रमन (4) व बंडारू अयैप्पा (0) के विकेट कुलदीप सेन ने आंध्र की पारी को 95.3 ओवर में 245 रनों पर विराम दिया।
कर्ण शर्मा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। म.प्र. की ओर से कुलदीप सेन 20.3 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि ईश्वर पांडे को पहले दिन 3 सफलता मिली थी। जवाब में मध्य प्रदेश की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही और आंध्र ने मात्र 9.2 ओवर में 6 रनों पर 4 विकेट चटका दिए।
अंकित दाणे (0), शुभम शर्मा (1), वसीम अहमद (0) व मोहनिश मिश्रा (0) के विकेट सस्ते में जाने के बाद यश दुबे और अंशुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला, लेकिन 27वें ओवर की अंतिम गेंद पर अंशुल त्रिपाठी कार्तिक रमण की गेंद पर अय्यप्पा को कैच दे बैठे। इसके बाद यश दुबे और सारांश जैन ने पारी को संभालते हुए न केवल मध्य प्रदेश की लड़खड़ाती पारी को संभाला,
बल्कि सारांश जैन (33) के साथ पाँचवे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर अपने विकेट बचाए रखे। दूसरे दिन खेल समाप्ति तक म.प्र. ने 61 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 बना लिए थे, यश दुबे ने 168 गेंदों में 14 चैकों की मदद 100 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि सारांश जैन 95 गेंदों में 5 चैकों की मदद से 37 रन बनाकर विकेट पर मौजूद थे। आंध्र की ओर से बंडारू अय्यप्पा व के.वी. शशिकांत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कार्तिक रमण को 1 सफलता मिली।