वाटरगेट कांड का रिपोर्टर ट्रंप पर लेकर आएगा नई किताब

दिल्ली-एनसीआर देश राज्य

वाशिंगटन । वाटरगेट कांड पर अपनी रिपोर्टिंग से पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को सत्ता छोड़ने पर मजबूर करने वाले पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने नई किताब के विषय के रूप में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का चुनाव किया है।

किताब के प्रकाशक सिमोन एंड शूस्टर ने कहा कि ‘फीयर:ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’में डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस के भीतर की खौफनाक जिंदगी के बारे में अभूतपूर्व जानकारियां होंगी और साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कैसे राष्ट्रपति अहम विदेशी और घरेलू नीतियों पर फैसले लेते हैं।

ट्रंप के कार्यकाल को दो साल से भी कम समय हुआ है लेकिन इसमें कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों की रुखसती, खर्चों को लेकर विभिन्न कांड और उनके चुनाव प्रचार अभियान में रूसी हस्तक्षेप जैसी चीजें देखी गई।

वुडवर्ड और कार्ल बर्नस्टीन के नेतृत्व में रिपोर्टिंग टीम ने वाटरगेट होटल में 1972 की एक खुफिया रिपोर्ट कर एक कांड का खुलासा किया था। वाटरगेट कांड ने 1974 में तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया था। वुडवर्ड अब भी अमेरिकी अखबार के कर्मचारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *