सिडनी । आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की आत्मकथा ‘नो स्पिन’ अक्टूबर में आएगी। वार्न इसमें अपने शानदार क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के कुछ अनजाने पहलुओं को साझा करेंगे। ‘नो स्पिन’ को वैश्विक स्तर पर चार अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
इबरी के उप प्रकाशक एंड्रयू गुडफेल्लो ने कहा कि ‘नो स्पिन’ में वॉर्न की सच्ची बातें है जो समाचारों के शीर्षकों के पीछे की सच्ची कहानी और उसके जुड़ी मिथकों और झूठ को चुनौती देती है। उन्होंने कहा कि बेबाकी और दमदार तरीके से कही गई बातों के कारण यह सबसे शानदार खेल आत्मकथाओं में से एक होगी।
वॉर्न ने 4 जून 1993 को एशेज सीरीज के दौरान एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। वॉर्न की इस गेंद को ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ का दर्जा दिया गया था। वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग को बोल्ड किया।
वह गेंद लगभग 90 डिग्री के कोण से घूमी थी, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। वॉर्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, इसी के चलते गेटिंग ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया। इस बीच जबरदस्त तेजी से टर्न हुई गेंद गेटिंग को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी।