वफ़ा के कारवाँ के “दृष्टि से उज्ज्वल भविष्य तक” अम्बर फाउंडेशन के प्रोग्राम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वफ़ा के बताए माने, ग़रीब घर की बेटियों से किया देश की तरक्की में भागीदार बनने का आहवान

Breaking News CRIME Latest Article Trending News Viral News अदब - मनोरंजन अमेठी आगरा उन्नाव कानपुर गाजियाबाद गोंडा गोरखपुर फैजाबाद बरेली बहराइच बाराबंकी बिजनेस न्यूज़ मुज़फ्फरनगर ‎मुरादाबाद मेरठ राजनीति राज्य रामपुर रायबरेली लखनऊ वाराणसी शेरो शायरी सीतापुर सुल्तानपुर हरदोई

एक हज़ार निम्नवर्ग के छात्रों की स्कूल फीस, 25000 लोगों की आंखों की जांच और मुफत में चश्मा, 3000 आंखों के आप्रेशन और 300 ग़रीब घर की बेटियों को आईएएस आईपीएस बनाने की कोशिश में जुटी है अम्बर फाउंडेशन

तहलका टुडे टीम

लखनऊ:शहर से लोक सभा सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा का लखनऊ के प्रख्यात व्यवसायी वफा अब्बास पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि उन्होंने अम्बर फाउन्डेशन के नाम से एक संस्था बनाई जिसमें वो अपने निजी धन से ग़रीब और पिछड़े तब्क़ों की सहायता करने में जुट गये। आज पुराने लखनऊ के चौक समीप स्थित एक मैदान में अम्बर फाउन्डेशन से लाभान्वित हुई हजारों की जनता को संबोधित करने राजनाथ सिंह पहुंचे जिनके प्रोत्साहन से ये सारा कार्य मुमकिन हुआ।

अम्बर फाउन्डेशन के कार्य से प्रसन्न होकर राजनाथ सिंह ने अपनी ओर से 5 लाख रूप्ये दिलाने का आश्वासन करते हुए कहा कि ‘मैं लखनऊ की जनता से आहवाहन करता हूं कि ऐसे फाउन्डेशन जो ग़रीबों की मदद कर रहे हैं उनकी सहायता करने आगे आएं। मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता एल पी मिश्रा, महापौर सुशमा खर्कवाल, लखनऊ शहर के बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा और विधायक नीरज बोरा मौजूद थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता। उज्जवल योजना में, प्रधान मंत्री आवास योजना में, बैंक अकाउंट खुलवाने में, पांच किलो राशन देने में या कोविड के बाद दो टीका लगवाने में भारत सरकार ने किसी भी जाति, पंत या मजहब के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में अति गरीब को गरीबी के संकट से बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश हो रही है।

अम्बर फाउन्डेशन के शहर की मशहूर ध्येय कोचिंग के साथ मिलकर 300 गरीब घर की होनहार बच्चियों को मुफत में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के मिशन की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ शहर की एक बेटी रितु करिधल श्रीवास्तव चंद्रमा पर इसरो मिशन की हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भारत की फौज में भर्ती हो कर हाथ में राईफल लेकर देश की सरहदों की हिफाज़त करने में लगी हैं।

राजनाथ सिंह ने अम्बर फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवार के लोगों की मुफत आंखों की जांच कराके चश्मा वितरण करने के अभियान को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों को कामकाज करने में आसानी होगी बल्कि गरीब घर के छात्र शिक्षा भी बेहतर तौर पर पूरी कर पाएंगे। राजनाथ सिंह ने अम्बर फाउन्डेशन के वफा अब्बास से कहा कि वो लड़कियों और लड़कों दोनों की स्किलिंग को बढ़ावा देने के लिए काम करने में कुशलता को विकसिक करने के लिए काम करें।

अम्बर फाउन्डेशन शहर के 1000 गरीब बच्चों की ट्यूशन फीस स्कूलों में जमा करती है। इस मौके पर राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा स्कूलों के नाम ग्यारा लाख इक्सठ हजार दो सौ पचास रूप्ये का चैक दिया गया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को सशक्त भारत देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में विश्व स्तर पर भारत की ताकत का लोहा माना जा रहा है। आज लोग कान खोलकर सुनते हैं कि भारत क्या बोल रहा है।


इस मौक़े पर अम्बर फाउंडेशन के वफा अब्बास ने बताया कि माननीय राजनाथ सिंह से जब हमारी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने हमें बड़ा प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि आप जो समाज सेवा करते हैं उसे दिशा दीजिए, केवल फ्री राशन या अन्य चीजे़ं देने तक सीमित न रखते हुए ऐसे कार्य कीजिए जिससे दूरगामी परिणाम सामने आएं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की जिंदगी बदलेगी, उसका जीवन स्तर सुधरेगा तो उसके कारण शहर और देश अपने आप आगे बढ़ेगा।‘’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस प्रेरणा को जमीनी स्तर पर उतारने को लग गये वफा अब्बास। विचार विमर्श में पाया कि आंखों की समस्या यदि सुधर जाए तो अनेक लोगों की आमदनी 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इन आंखों की समस्या के कारण अनेक लोगों की रोजाना की जिंदगी और आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। ये लोग ऐसे जाल में फंसे हैं कि वहां से निकल पाना मुश्किल है। गरीब और गरीब होता जा रहा है।
वफा अब्बास ने अम्बर फाउंडेशन के तहत गरीबों को दृष्टि प्रदान करना अपना मिशन बना लिया। समय समय पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके बारे में पूछते रहते और अपना मश्विरा देते रहते। कई बार दिल्ली बुला कर इस काम पर चर्चा करते और आगे का रास्ता सुझाते। जैसे जैसे ऐसे केसेज़ बढ़ने लगे कि चश्मा लगने से लोगों की जिंदगी बदलने लगी, उनकी आय बढ़ गई या बच्चों की पढ़ाई सुधर गई, वफा अब्बास इस काम में और डूबते चले गये। वो कहते हैंः ‘‘बस ऐसे ही हम इस काम में डूबते चले गये और ये मिशन बड़ा होता चला गया।’’
अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास कहते हैंः रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से और हमारी अथक कोशिशों से अंबर फाउंडेशन के सभी प्रोजैक्ट जैसे निशुल्क नेत्र शिविर, चश्मा वितरण व ऑप्रेशन, होनहार बच्चों व ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा, कलेक्टर बिटिया आईएएस पीसीएस कोचिंग कार्यक्रम का मिशन आगे बढ़ रहा है और नित नये परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *