तहलका टुडे टीम
लखनऊ:यूपी डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन ने अम्बर ग्रुप के चेयरमैन और तहलका टुडे के पब्लिशर्स वफ़ा अब्बास को पत्र भेजकर कर कहा है कि आपको सहर्ष सूचित करते हुए हमें गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है कि आपके श्रेष्ठ यूपी के निर्माण में (उद्यमिता एवं रोज़गार सृजन) योगदान को देखते हुए सुविज्ञ ज्यूरी सदस्यगण आपके नाम पर सहमत हुए हैं।
यह पुरस्कार एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री / उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में उनके कर
कमलों द्वारा 30 अक्टूबर, 2022 दिन में 1:00 से 5:00 बजे डैमसन प्लम होटल, सुशांत गोल्फ सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ में आपको ” श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड, 2021″ प्रदान किया जाएगा।
इस खबर से उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गयी है।