वित्त वर्ष 2017-18 में 120 अरब रही पतंजलि की बिक्री

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2017-18 में योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की बिक्री 120 अरब रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 105.61 अरब रुपए से अधिक है। कंपनी रजिस्ट्रार के ताजा आंकड़ों से यह पता चला है। हालांकि कंपनी की बिक्री दो अंक में बढ़ी है लेकिन उसकी रफ्तार पहले के मुकाबले थोड़ी नरम पड़ी है।

वित्त वर्ष 2017-18 में समूह की बिक्री 13.6 फीसदी बढ़ी। इससे पहले के तीन साल के दौरान इसमें जबरदस्त वृद्घि देखी गई थी। वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि की बिक्री 111.2 फीसदी बढ़ी, वहीं 2015-16 में 149.3 फीसदी और 2014-15 में बिक्री 69.4 फीसदी बढ़ी थी।

कंपनी ने बताया ‎कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और ग्रामीण वितरण को समरूप बनाने जैसी बाधाओं के बावजूद हमारा कारोबार लगतार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2011-12 से 2016-17 के दौरान पतंजलि की बिक्री सालाना 88 फीसदी चक्रवृद्घि दर से बढ़ी है। हालांकि कंपनी बिक्री वृद्घि में नरमी को नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ा बता रही है

लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि पतंजलि की रणनीति में बदलाव से बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी ने हाल ही में दूरसंचार, सिक्योरिटी सर्विस और ऑनलाइन ऐप्लीकेशन जैसे नए कारोबार में दस्तक दी है। पतंजलि ने मार्च 2018 तक 25 लाख स्टोरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा था लेकिन अभी वह उससे काफी पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top