मुम्बई : अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई का कप्तान बनाया गया है। वहीं युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के उप कप्तान होंगे।
मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है और अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को बड़ौदा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।
रहाणे और अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा हैं। मुंबई को लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है.
टीम इस प्रकार है- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, जय बिस्टा, सुर्य कुमार यादव, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, एकनाथ केरकर, शिवम दूबे, आकाश परकार, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, विजय गोहिल, तुषार देशपांडे, रोयस्टन डायेस।