मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हाल ही में कनाडा के वैंकुवर शहर में कुछ प्रशंसकों की बदतमीजी का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद से वह काफी अपसेट हैं। कनाडा के वैनकूवर शहर में हुई इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना अपनी गाड़ी की तरफ आगे बढ़ रही थीं।
कटरीना की जल्दबाजी की वजह से कुछ प्रशंसक उन्हें हूट करना शुरू कर देते हैं। हूट करने वालों में महिला प्रशंसकों की ज्यादा आवाजें सुनाई देती है। इतने में भीड़ से कोई चिल्ला कर कहता है, ‘हम तुम्हारे साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवाना चाहते।’
इस पर कटरीना पीछे देखती हैं। कटरीना के पीछे मुड़ते ही उन्हें बेहतर बर्ताव करने की सलाह मिलने लगती है। एक तरफ यह सब चल रहा था, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो कैट के साथ तस्वीर लेने के लिए रुके हुए थे। कटरीना भी आराम से उनके लिए रुकीं और सेल्फी लेकर आगे बढ़ गईं।
कैटरीना इन दिनों ‘द बैंग’ टूर हैं। बैक टु बैक शो कर रहीं कटरीना हाल ही में कनाडा गई हुई थीं। एक परफॉर्मेंस के बाद होटल लौटते समय उन्हें इस असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ा।