नई दिल्ली : बिटकॉइन और क्रिप्टो एक्सचेंज बनाने के उद्देश्य से स्थापित मुंबई स्थित वजीरएक्स ने क्रिप्टो के निवेश और व्यापार पर लगे रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के अनुरूप आवश्यक बदलावों पर काम शुरू कर दिया है। अब इस ब्रांड ने अभिनव पी2पी ट्रांसफर सॉल्युशन पेश किया है, जो क्रिप्टो करेंसी को बिना किसी परेशानी के खरीदने और बेचने में मदद करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पीयर-टू-पीयर (पी2पी) ट्रांसफर में विकेंद्रित भविष्य की झलक होगी, जो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी परेशानी के एक-दूसरे को क्रिप्टो की रुपये में खरीद-बिक्री की सुविधा देगा। वजीरएक्स ऐसे लेन-देन के केंद्र में होगा। यह ऐसे दो लोगों को आपस में मिला देगा,
जो रुपये में क्रिप्टो करेंसी खरीदना और बेचना चाहते हैं। जो व्यक्ति रुपये में क्रिप्टो लेना चाहता है, उसे ऐसे व्यक्ति से मिलाएगा जो रुपये में क्रिप्टो बेचना चाहता है। इसमें एक अभिनव तरीका अपनाया गया है। विक्रेता अपने क्रिप्टो को वजीरएक्स में जमा कराता है,
जो लेन-देन के दौरान वहां सुरक्षित रहता है। जब विक्रेता रसीद से इस बात की पुष्टि करता है कि उस तक पैसा पहुंच गया है, तब वजीरएक्स क्रिप्टो को खरीदार के पक्ष में जारी करता है।
वजीरएक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निश्चल शेट्टी ने कहा, हमारी कोशिश उपयोगकर्ताओं को एक मजबूत और सुरक्षित समाधान देने की है, जिससे वे इस वैश्विक कारोबार में भागीदारी जारी रख सकें।
इसी कड़ी में, हमने पीयर-टू-पीयर क्रिप्टो ट्रांसफर के तौर पर अभिनव सेवा शुरू की है। हम इन लेन-देनों के केंद्र में रहेंगे।