-योनि का कायाकल्प चिकित्सा महिलाओं के लिए नुकसानदेह
न्यूयॉर्क । एक ताजा अध्यययन में कहा गया है कि बुढी होती महिलाओं में जननांग का चिकित्सा उपचार कर वापस जवान बनने की लालसा उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने वजाइनल रिजुवनेशन (योनि का कायाकल्प) चिकित्सा को नुकसानदेह बताया है।
अमेरिकी विनियामक ने पाया है कि कई कंपनियां महिला जननांग का इलाज करने से जुड़े उपकरण बाजार में ला रही हैं। ये कंपनियां रजोनिवृत्ति, पेशाब मार्ग से संबंधित असंयत और यौन-क्रिया संबंधी विकार के लक्षणों का उपचार करने का दावा करती हैं।
इस प्रकिया में लेजर का इस्तेमाल करके और अन्य ऊर्जा संबंधी उपकरणों से योनि के ऊतकों को या तो नष्ट कर देते हैं या फिर उनको नया आकार प्रदान करते हैं। एफडीए ने पाया है कि इन उपकरणों के इस्तेमाल से योनि में जलन,
जख्म और संभोग के समय पीड़ा का अनुभव होता है। एफडीए कमिश्नर स्कॉट गोटलीब ने कहा, ‘इन उत्पादों से गंभीर खतरा पैदा होता है और इस उद्देश्य से इनका उपयोग होने का कोई सबूत नहीं मिलता है। हमें बड़ी चिंता है कि महिलाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।’