नई दिल्ली इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, मानसून की चाल, वैश्विक बाजारों के रुख,एफपीआई और घरेलू संस्थापक निवेशकों द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतें मिलकर तय करेंगे।
वाहन कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। अगस्त की बिक्री के आंकड़े 1 सितंबर से आने शुरू हो गए हैं। घरेलू मोर्चे पर, सरकार ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की दूसरी तिमाही के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए, जिसका असर सोमवार को बाजार खुलने पर दिखाई देगा।
निक्के ई मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) के अगस्त के आंकड़ों की घोषणा सोमवार 3 सितंबर को की जाएगी। जुलाई में निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई गिरकर 52.3 पर थी, जबकि जून में यह 53.1 पर थी। इस सूचकांक में 50 से कम अंक मंदी का जबकि 50 से अधिक अंक तेजी का संकेत है।
निक्केई सर्विसेज पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा बुधवार 5 सितंबर को जारी किया जाएगा। निवेशकों की नजर मॉनसून पर भी बनी हुई है। वैश्विक मोर्चे पर कैक्सिन चाइना जनरल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा सोमवार 3 सितंबर को जारी किया जाएगा।