वाशिंगटन । अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अमेरिका वांछित लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उत्तर कोरिया की तीसरी यात्रा के बाद विदेश मंत्री ने गुरुवार को यह बात कही।
सिंगापुर में 12 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के दौरान किम ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था। पोम्पिओ ने कहा कि इस दिशा में अभी लंबा रास्ता तय करना है।
उन्होंने कहा,कुछ मामलों में बात आगे बढ़ी है। लेकिन अभी बहुत कछ करना है। हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अभी कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन मौजूदा प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि में हम जो चाहते हैं, वह हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है
पोम्पिओ ने कहा, सैनिकों के अवशेष वापस लाने की दिशा में बात बन गयी है। और आगे कुछ सप्ताह में कई सैनिकों के अवशेष वापस लाये जाएंगे। यह सैनिकों के परिजनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला है।’’