कोलकाता । चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में परिष्कृत इस्पात का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.4 फीसदी बढ़कर 267.2 लाख टन हो गया। देश में हालांकि इस्पात की खपत बीती तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.4 फीसदी बढ़कर
234.2 लाख टन हो गया। इस्पात मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती तीन महीने में भारत से परिष्कृत इस्पात का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 33.7 फीसदी घटकर 13.51 लाख टन रह गया, जबकि आयात आलोच्य अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.9 फीसदी बढ़कर 18.93 लाख टन हो गया।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल), एस्सार, जेएसडब्ल्यू लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने मिलकर पहली तिमाही में बिक्री के लिए कुल 15.67 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.2 फीसदी अधिक है।
चालू तिमाही के शुरुआती तीन महीने में कच्चा इस्पात (क्रूड स्टील) का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.2 फीसदी वृद्धि के साथ 260.86 लाख टन रहा, जबकि खपत पिछले साल के मुकाबले 8.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 80.97 लाख टन रही।