तहलका टुडे टीम
बाराबंकी- समावेश म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी बनाकर कंपनी में निवेश करने पर 60% वार्षिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करा कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना/डायरेक्टर विक्रम प्रताप सिंह उर्फ अंकुर व उसके भाई डायरेक्टर विक्रम विकास सिंह निवासी अजईमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए
उनके कब्जे से 01 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 01 कंप्यूटर , 02 रजिस्टर, 02 कलेक्शन डायरी, 02 पॉकेट डायरी 1100₹ नगद बरामद किए गए हैं.
अभियुक्त के गिरोह के द्वारा आम जनता को आरडी पर 15 से 20% वार्षिक ब्याज की दर से व एफडी 60% प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज देने का प्रलोभन देकर रुपए जमा कराए जाते थे.