प्रदेश के जुलाहों में खुशी की लहर, भाजपा का तोहफा,अखिलेश को झटका, मुसलमानो में हीरो बना पसमांदा समाज,अंसारी दानिश आजाद बनेंगे योगी कैबिनेट में मंत्री

Breaking News Latest Article Trending News उत्तर प्रदेश ज़रा हटके लखनऊ

तहलका टुडे टीम

लखनऊ: अखिलेश यादव को भाजपा ने शपथ ग्रहण के दिन बड़ा तेज झटका देकर हड़कंप मचा दिया है, मुसलमानो में हीरो पसमांदा समाज समाज को बनाकर ,अंसारी दानिश आजाद योगी कैबिनेट में मंत्री बनाने की तयारी कर ली है, जुलाहों में खुशी की लहर दौड़ गई है, योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी की कमान संभालने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री समेत कई दर्जन मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसमें एक नाम दानिश आजाद है जिन्हें योगी 2.0 में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है।

बलिया के युवा नेता दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा का मंत्री का ताज रखेंगे वे अभी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री है और विद्यार्थी जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दानिश आजाद को फोन आ गया है। उनको भी मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया। अब जहां उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार में भाषा समिति के सदस्य व बलिया जनपद के निवासी दानिश आजाद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री का पद दिया था। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने लगातार अल्पसंख्यक समाज व युवाओ में अपनी सक्रियता दिखाई है। इसको देखते हुए पार्टी उन्हें प्रमोट कर सकती है।

दानिश आजाद अंसारी कौन हैं?

रिपोर्टों के मुताबिक, दानिश अंसारी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्हें योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वे एबीवीपी के लंबे समय से कार्यकर्ता रहे हैं। इसके अलावा वे यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। अंसारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बलिया से और ग्रेजुएशन लखनऊ से किया है। दानिश आजाद अंसारी बलिया के बसंतपुर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *