इन्दौर । मालवा कला अकादमी द्वारा प्रदेश स्तर पर दिए जाने वाले मालवा खेल अवार्ड के लिए 7 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। सभी चयनित खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर शहर व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है।
मालवा कला अकादमी के अध्यक्ष मनोज वर्मा व अवार्ड संयोजक अशोक गोयल ने बताया
की प्रदेशभर से आए आवेदनों के आधार पर नित्यता जैन (शतरंज), भाविका पिंगले (गोताखोरी), अस्मित कौर (बास्केटबॉल), नील गरूड (टेनिस), सुबोध चौरसिया (साफ्टबॉल), करिश्मा मालवीय (कबड्डी) तथा उज्जैन की वैष्णवी काहर (मलखंब) का चयन किया गया है। नित्यता, भाविका, अस्मित, सुबोध व नील अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन कर चुके है
वही करिश्मा अनेक राष्ट्रीय स्पर्धाओं के साथ साथ जूनियर व सीनियर भारतीय संभावित खिलाड़ियों के कैम्प में शिरकत कर चुकी है। मलखंब खिलाड़ी वैष्णवी भी अपने प्रदर्शन से पूरे देश में धुम मचा चुकी है। इन खिलाड़ियों का चयन पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव, विश्वामित्र अवार्डी सचिन कस्तुरे, अनुभवी तैराकी प्रशिक्षक सीमांत द्विवेदी,
विक्रम अवार्डी धनंजय शर्मा व बास्केटबाल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप हार्डिया ने किया है। सभी चयनित खिलाडिय़ों को 29 जुलाई को जानकी नगर स्थित रमेश एंड रमेश क्लब में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड वितरण समारोह का 12 वां वर्ष है।