– सेंसेक्स 352 अंक बढ़कर 37,337 पर बंद
– निफ्टी 111 अंक उछलकर 11,278 पर बंद
मुंबई । सकारात्मक वैश्विक संकेतों, डॉलर के मुकाबले रुपये में बनी लगातार तेजी और देशी-विदेशी निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के साथ साथ बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने अगस्त वायदा सीरीज की दमदार शुरुआत करते हुए पहली बार एक नये शिखर को खड़ा किया। सेंसेक्स ने ट्रिपल सेंचुरी के साथ 37,368 के नये शिखर को छुआ तो निफ्टी ने शतक जमाकर 11,283 अंकों की ऊंचाई पर दस्तक दी।
एफएमसीजी, मेटल, प्राइवेट बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में हुई जमकर खरीदारी की बदौलत कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर शुक्रवार को सेंसेक्स 352 अंक की तेजी के साथ 37,337 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 111 अंक की उछाल के साथ 11,278 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 149 अंकों की तेजी के साथ 15,913 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 144 अंकों की तेजी के साथ 16,325 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी शानदार तरीके के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 269 अंकों की तेजी के साथ 37,254 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,369 के ऊपरी स्तर और 37,135 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 11,233 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,283 के ऊपरी और 11,210 के निचले स्तर को छुआ।
शुक्रवार के कारोबार में आईटीसी, आईओसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, हिंडाल्को, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, टीसीएस और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बेहतर प्रदर्शन और रुपए के मजबूत होने से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इसके साथ साथ जीएसटी दरों में कटौती से उपभोग बढ़ने की संभावना तथा बेहतर मानसून की वजह से भी निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है।