यूं तो बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन सीन्स के लिए ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन उनकी ऐक्टिंग और डांस से भी दर्शक खासे प्रभावित होते हैं। उनके स्टंट्स वाले टैलेंट ने तो लाखों दर्शकों का दिल जीत रखा है। खास बात यह है कि टाइगर के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है,
लेकिन फिर भी सूत्र बता रहे हैं कि बहुत जल्द टाइगर संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी नज़र आ सकते हैं। सूत्र यह सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टाइगर श्रॉप लीला भंसाली के जुहू ऑफिस के बाहर नज़र आए थे और उन्हें कैमरों ने स्पॉट किया। यहां उन्होंने वाइट शर्ट और डार्क ब्लू डेनिम पैंट पहन रखी थी। जहां तक मौजूदा प्रोजेक्ट की बात है तो टाइगर ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की तैयारी में लगे हुए हैं।
इस फिल्म में टाइगर के साथ दो ऐक्ट्रेसेस डेब्यू कर रही हैं। इनमें से एक तो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं और दूसरी तारा सुतारिया हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म इसी साल के अंत में 23 नवंबर को रिलीज़ हो सकती है।