टेस्ट सीरीज में आईपीएल के अनुभवों से लाभ उठाएंगे बटलर

खेल खबर

लंदन । इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा मिलती है। एक अगस्त से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में वह आईपीएल के अनुभवों का लाभ उठाने के साथ ही भारतीय कप्तान से प्रेरणा लेंगे। बटलर ने कहा, ‘विराट बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

उन्हें देखने पर आपको हमेशा शीर्ष पर रहने की मानसिकता का पता भी चलता है। वे अधिकतर समय सही फैसला करते हैं और यह कौशल है।’ बटलर ने कहा, ‘सफलता की भूख से हर दिन ऐसा करना संभव होता है।’ बटलर ने कहा, ‘आईपीएल में मैंने जो सबसे अहम बात सीखी वह यह थी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सफलता हासिल करने के लिए क्या करते हैं और आखिर में वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्यों हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उनकी मानसिकता भिन्न होती है। वे हर मैच में जीत की मानसिकता के साथ उतरते हैं और निरंतर ऐसा करते हैं। मैंने इन खिलाड़ियों के अभ्यास के तरीकों और मैच में दबाव के क्षणों में उनके खेल से बहुत कुछ सीखा है।’ आईपीएल में शानदार सफलता के बाद बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रही सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जमाए हैं।

बटलर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बटलर ने कहा, ‘यह मेरा लक्ष्य है. मैं यह उपलब्धि हासिल करना पसंद करूंगा। भारत के खिलाफ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *