टीम की जीत के बाद विराट, सचिन ने दी बधाई

नई दिल्ली : एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मैच में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बल्लेबाजी देखकर मजा ही आ गया। विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया मैच देखकर मजा आया। गजब की जीत। हर लिहाज से यह जीत शानदार रही।

” वहीं सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को उनके शतकों के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, “क्या गजब क्लीन हिटिंग की है। जब तुम दोनों पूरी लय में खेलते हो तो बल्लेबाजी देखने में मजा आता है।” सहवाग ने लिखा, “भारत को शानदार जीत के लिए बधाई, धवन, रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की, मजा आया देखकर।”

एशियाई पिचों पर कैसे छा जाते हैं शिखर और रोहित

एशिया कप के मैचों को देखकर एक सवाल हर किसी के मन में आता है कि एशियाई पिचों पर आते ही इन बल्लेबाजों की चमक कैसे बढ़ जाती है. वही बल्लेबाज, वही बल्ला, वही बाइस गज की पट्टी लेकिन ऐसा लगता है कि इन बल्लेबाजों को आउट करना असंभव सा है। रोहित और शिखरकी जोड़ी ठीक ठाक समय से भारत के लिए सलामी जोड़ी का रोल निभा रही है इसलिए भी इन दोनों का जलवा ज्यादा नजर आता है।

रोहित और शिखर की जोड़ी ने हाल ही में सबसे कामयाब सलामी जोड़ी की सूची में भी जगह बनाई है। पाक के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके अलावा शतकीय साझेदारी के मामले में उन्होंने सचिन और सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top